Ind vs Aus 1st Test: Moises Henriques joins Australia Test squad, Sean Abbott out | Oneindia Sports

2020-12-14 8

ऑस्ट्रेलियाई टीम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं, खासकर टेस्ट सीरीज के लिए कंगारू टीम ने अब तक कई बदलाव किए हैं। हालांकि, इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण खिलाड़ियों का चोटिल होना है। अब ऑलराउंडर मोइजेज हेनरिक्स को पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है। इस बात की पुष्टि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने कर दी है।तेज गेंदबाज सीन एबॉट शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड यानी एससीजी में डे-नाइट टूर मैच के दौरान काफ स्ट्रेन का शिकार हुए थे। ऐसे में वे ऑस्ट्रेलिया टीम के सदस्यों के साथ एडिलेड की यात्रा नहीं करेंगे।


Australia pace bowler Sean Abbott has been ruled out of the first test against India starting in Adelaide on Thursday due to a calf injury while all-rounder Moises Henriques has been added to the side.Abbott will recuperate in Sydney and join the side ahead of the second test in Melbourne starting on December 26. He was only likely to be used in the day-night test if Mitchell Starc, who had been away from the team dealing with a family illness, was not considered match fit.

#IndvsAus #MoisesHenriques #SeanAbbott